जानिये रवि तेजा ने कैसे की साउथ इंडियन फिल्म में एंट्री
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे (ravi teja biography in hindi) के बारे आप सभी लोग बखूबी साउथ इंडियन फिल्म्स को देखते होने आज हम रवि तेजा के बारे में बात करने वाले है | और यह भी जानेंगे की कैसे रवि तेजा साउथ एक्टर को Tollywood में कैसे एंट्री मिली और वह कोन कोन सी मूवी जो सुपर हित हुई जिसने बॉक्स ऑफिस धूम मचाई थी और किन -किन एक्टर्स के साथ रवि तेजा ने काम किया वह सब हम इस पोस्ट के माध्यम से आज जानने वाले तो दोस्तों बने रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ |
रवि तेजा:
रवि तेजा का पूरा नाम (Ravi Shankar Raju Bhupatiraju) है 26 जनवरी 1968 को इनका जन्म जग्गमपेटा आंध्र प्रदेश राज्य में हुआ था | इनोहने अपना करियर तेलुगु फिल्म्स इंडस्ट्रीज से स्टार्ट किया और इनका स्टेज शो नाम रवि तेजा के रूप में जाने जाना लगा | रवि तेजा तेलगु फिल्म इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर में से एक है |
रवि तेजा को उनके कॉमेडी और एक्शन के लिए जाना जाता है | इनकी पहली फिल्म KARTHVYAM से इन्होने अपना फिल्म करियर तेलगु फिल्म के साथ किया | कई सारी तेलुगु फिल्म्स में इनोहने असिस्टेंट डायरेक्टर के तोर पर कार्य किया है | इनकी पत्नी का नाम कल्याणी है | इनके माता का नाम
भूपटिराजू राजलक्ष्मी पिता का नाम भूपटिराजू राजगोपाल राजू है | रवि तेजा अभी हैदराबाद शहर में रहते है |
रवि तेजा की टॉप कॉमेडी फिल्म्स :
आप सभी लोग जानते है रवि तेजा कॉमेडी के बेताज बादशाह है उनके जैसे साउथ इंडियन तेलुगु फिल्म में कॉमेडी सायद ही कोई एक्टर करता होगा साथ ही इनको तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन एक्टर के रूप में भी जाना जाता है | और तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में उनको सबसे ज्यादा पेमेंट की जाती है किसी भी फिल्म के लिए |
- VENKEY
- VIKRMARKUDU
- KICK
- MIRAPAKAY
- NENINTHE
- AMMA NANNO O TAMIL AMMAYI
- DUBAI SEENU
- KIRSHNA THE POWER INDRAKEELADI
- DON SEENU
- KHADGAM
- NA AUTOGRAPH
- ANJANEYULU
- BHADRA
- BALUPU
- POWER
- RAJA THA GREAT
- BHAGIRADHA
- BENGAL TIGER
- KHARATNAK
- RAJA THA GREAT
- DARUVU
- KICK-2
फिल्म अवार्ड :
- Nandi Special Jury Award
- 2000 , 2004 Khadgam Nee Kosam
- Nandi Award For Best Actor
- 2009 Neeninthe
रवि तेजा की न्यू फिल्म कोंसी आने वाली है तेलगु सिनेमा में
रवि तेजा की न्यू फिल्म Krack आने वाली है और रवि तेजा के चाहने वालो को ये खुसखबरी की बात है | इस फिल्म में रवि तेजा के साथ श्रुति हसन ,वारालक्ष्मी सरथ्कुमार, समुथिराखी ने काम किया है यह फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज़ होने वाली थी पर कोरोना वायरस महामारी के चलते इसको रिलीज़ नहीं किया गया लेकिन इसको जल्द ही इंडिया सिनेमा मई रिलीज़ किया जायेगा | रवि तेजा की यह 67 फिल्म होगी तेलगु सिनेमा इंडस्ट्रीज में |
निष्कर्ष : आज किस पोस्ट में हमने रवि तेजा के बारे में जाना की कैसे और किस फिल्म के साथ रवि तेजा ने तेलगु फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना करियर सुरु किया और आज वह सबसे ज्यादा पेमेंट लेने वाले एक्टर है तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में और हमने उनकी बेस्ट 20 कॉमेडी सुपरहिट फिल्स के बारे में भी जाना और उनकी latest फिल्म Krack है जो जल्द ही इंडियन सिनेमा में रिलीज़ होने वाली है |