
प्रधानमत्री नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
नेशनल हेल्थ मिशन की 5 खास बड़ी बाते जानिये
- केवल एक हेल्थ कार्ड में पूरी सेहत का रिकॉर्ड होगा
- आपको आपकी जाच, रिपोर्ट्स , किसी प्रकार की जानकारी को आपके पास रखने की जरुरत नहीं होगी साड़ी जानकारी ऑनलाइन स्टोर रहेगी सरकार के पास |
- डॉक्टर के पास आपको अपना इलाज कराने के लिए बस अपना यूनिक ID नंबर बताना होगा |
- डॉक्टर कही पर भी आपका ऑनलाइन रिकॉर्ड (जानकारी ) देख सकता है |
- आप अपनी जरुरत के अनुसार अपने घर पर मेडिसिन (दबाई) मगा सकते हो |
- सबसे बड़ी बात यह है आपके हेल्थ रिकॉर्ड की साड़ी जानकारी ऑनलाइन रहेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
- आप देख में कही भी अपना इलाज करा सकते है बस आपको अपना हेल्थ ID कार्ड नंबर बताना होगा |
- 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर माननीय प्रधानमत्री जी ने इस नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की सुरुआत की

कैसे योजन का लाभ मिलेगा पूरी जानकारी
- क्या है नेशनल डिजिटल हेल्थ योजना :
इस योजना के अनुसार देश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ की जानकारी जैसे की उसकी जाच , रिपोर्ट्स ,मेडिकल , एक डिजिटल कार्ड में दर्ज होगी इस कार्ड को डिजिटल हेल्थ कार्ड कहा जाएगा | और इस हेल्थ कार्ड का रिकॉर्ड कभी भी ऑनलाइन देखा जा सकता है |
- कैसे बनेगा आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड :
मरीज का ऑनलाइन डाटा रखने के लिए सरकार के द्वारा एक सेंट्रल सर्वर(कंप्यूटर) तैयार किया जाएगा जिससे अस्पताल , क्लिनिक , और डॉक्टर इस सर्वर से जुड़े (connect) रहेंगे | इस डिजिटल हेल्थ योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी के अनुसार जुड़ सकता है | इस कार्ड को बनवाने पर बाद आपको एक यूनिक ID मिलेगी और इस यूनिक इए माध्यम से लॉग इन आपके रिकार्ड्स को देखने के लिए कार्ड कैसे बनेगा इसकी जानकारी जल्द ही सरकार द्वारा साँझा की जाएगी |
- क्या खासियत है इस योजना की जानिये :
डिजिटल नेशनल मिशन योजना को चार मुख्या भागो के साथ सुरु किया जायेगा हेल्थ ID , हेल्थ रिकार्ड्स , डीजी डॉक्टर , और हेल्थ सुविधाए सामिल है जो आपको मिलेगी |साथ ही फार्मेसी की सुविधा भी मिलेगी |
- कैसे कार्य करेगा हेल्थ कार्ड :
जब भी कभी आपको इलाज की जरुरत होगी और आप हॉस्पिटल जायेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की रिपोर्ट्स , पर्चे आदि नहीं ले जाने जरूरत होगी आप केवल अपना हेल्थ ID कार्ड नंबर दिखायेंगे डॉक्टर को और डॉक्टर आपका सारा ऑनलाइन रिकॉर्ड देख लेगा और आपका इलाज सुरु कर देगा खास बात यह होगी की आपको ये पर्चे , रिपोर्ट्स आदि की रखने की कोई जरूरत नहीं होगी सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा
|
- पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड : इस रिकॉर्ड की सहायता से जब भी आप अपना इलाज किसी संवंधित डॉक्टर के पास करोगे तो उसके आपके आपकी बीमारी की पिछला रिकॉर्ड जानने में में आसानी होगी और आगे का इलाज करने में भी आसानी होगी
- डीजी डॉक्टर : इस पोर्टल में माध्यम से देश भर के डॉक्टर निजी और सरकारी डॉक्टर अपने आप को रजिस्टर कर सकेंगे |
- इ-फार्मेसी : इसके माध्यम आप ऑनलाइन दबाइया मगा सकेंगे |
- टेलीमेडिसिन: यह एक ऐसा पोर्टल होगा इसकी मदद से आप किसी भी डॉक्टर से अपना इलाज करा सकेंगे|
- फीस: पैसा जमा करना , डॉक्टर पर्ची बनवाना , इन सभी प्रकार की समस्याओ से आपको निजात मिलेगा |