प्रधानमंत्री PMKSY योजना क्या है
pmksy yojna kya hai हेलो नमस्कार दोस्तों और किसान भाइयो स्वागत है आपका हमारी नयी पोस्ट जिसमे हम आपको PMKSY(प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना ) योजना के बारे में बताएँगे ये योजना हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ हमारे किसान भाइयो को मिलेगा यह योजना को मुख्या उद्देश्य सिचाई का है जोकि आप अपने खेतो में करते आ रहे है पाइपलाइन के द्वारा | चलो दोस्तों इस योजना को जानते है विस्तार से की इसका kya लाभ हमें हमारी खेती के लिए मिल सकता है और ये हमारे लिए कैसे लाभकारी है बने रहिये हमारी इस पोस्ट के अंत तक |
योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर खेत को पानी प्रधानमंत्री किसान सिचाई योजना | भारत सरकार जल संरक्षण और इसके प्रवंधन के लिए प्रतिबद्ध है | इस प्रभाव के लिए प्रधानमत्री कृषि सिचाई योजना हर खेत को पानी मिलेगा इसके कवरेज को बढ़ने और पानी की दक्षता में सुधार लाने के लिए तैयार किया गया है , जिसमे किसान भाइयो को अच्छी पैदावार मिलेगी और जल की समस्या का भी निराकरण होगा प्रधानमंत्री जी और उनकी बैठक में आर्थिक मामलो की मंत्री मंडल समिति ने 1 जुलाई सन 2015 को आयोजित अपनी बैठक में प्रधान मंत्री किसान योजना को मंजूरी दे दी गई |
PMKSY क्या है
- इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना है जो की किसान भाइयो के हित के लिए है|
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिचाई के द्वारा खेती योग्य क्षेत्र का विस्तार करना|
- पानी की वर्वादी को कम करने के लिए कृषि जल दक्षता मे सूधार करना |
- सटीक सिचाई और अन्य जल प्रोद्योगिकी को अपनाना जिसमे जल सही तरह से उपयोग किया जा सके |
- शहरी क्रषि के लिए नगरपालिका के अपशिस्ट जल को पुनः उपयोग हेतु स्थाई जल संरक्षण नियमो अपनाना जिससे जल का उपयोग किया जा सके |
- जल संसाधन विभाग ,नदी विकाश और भूमि संसाधन विभाग ,कृषि जल प्रवंधन , के त्वरित सिचाई लाभ कार्यक्रम को अपनाना |
- यह योजना किसान भाइयो के लिए जल संसाधन ,और ग्रामीण विकास मंत्रालयों द्वारा लागू की जाएगी |
- ग्रामीण विकाश मंत्रालयों को पानी को बचाने के लिए मुख्य रूप से जल संरक्षण , खेत में तालाब का निर्माण ,छोटे डेम का निर्माण आदि का काम करना है |
- लिफ्ट सिचाई पानी का मोड़ विकास सहित कार्य करना है |
- किसान भाइयो के लिए कृषि मंत्रालयों द्वारा कुशल जल प्रवाह ,और सटीक जल अनुपयोग उपकरणों जैसे की ड्रिप ,स्प्रिंकलर ,पिवोट्स ,खेत ,में बारिश बूंदों को बढावा देना |
- जल स्त्रोत निर्माण गतिविधियों के लिए सिचाई संरचनाओ का निर्माण , और उनका संवर्धन और विज्ञानिक नमी संरक्षण और कृषि सम्बन्धी तरीको के उपाए |
योजना का लाभ कैसे मिलेगा
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको एक प्रारूप तैयार किया गया है यह हिंदी भाषा में है आप इसको अच्छी तरह से पढ़ सकते है
- प्रारूप डाउनलोड करे
संपर्क सूत्र [किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए ]
- सचिव
- Shri. Sanjay Agarwal
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
E-mail ID :secy-agri[at]nic[dot]in
- Shri. Sanjay Agarwal
- सयुक्त सचिव
- Dr Namita Priyadarshee
- Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
- Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
- Room No. 133,
- Krishi Bhawan, New Delhi-110001
- Phone: 011- 23384468/23073384
- Extn No: 4928
- E-mail ID :jsrfs-agri[at]gov[dot]in
- डायरेक्टर
-
Pankaj Tyagi,
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Room No. 216,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone/Fax :011-23389714
E-mail ID :pankaj.tyagi99[at]gov[dot]in
Extn No : 4829
-