
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna 2021 लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
खेती पर निर्भर किसानों की आर्थिक सहायता के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजनाकी शुरुआत की गई थी इस योजना के तहत सरकार सालाना पात्र किसानों के खाते में 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में डाल दी गई है
आज पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम किसान सम्मान निधि की 7वीं किस्त किसानों के खाते में डाल दी है। इस योजना के इस स्कीम के तहत देश के 9 करोड़ किसानों के लिए 18 हजार करोड़ का फंड जारी किया गया है।
कब कब pm kisan samman nidhi yojna की क़िस्त प्राप्त हुई है
- पहली क़िस्त pm kisan samman nidhi yojna फरवरी 2019 में जारी की गई थी किसानो के लिए
- दूसरी क़िस्त 2 अप्रैल 2019 में जारी की गई थी किसानो के लिए
- तीसरी क़िस्त अगस्त 2019 में जारी की गई थी
- चौथी क़िस्त जनवरी 2020 में जारी की गई किसान भाइयो के लिए
- पाचवी क़िस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई किसान भाइयो के लिए
- छटवी क़िस्त अभी 1 अगस्त से किसान भाइयो के बैंक खातो में आना सुरु हो गया था |
- सातवी क़िस्त की सुरुआत 25 दिसंबर 2020 से आना सुरु हो गया है |
योजना का सीधा लाभ (PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA) :
- दुरुस्त कर ले अपना रिकॉर्ड , सरकार भेज रही आपके खाते में 2 -2 हज़ार रूपए |
- इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानो के लिए सालाना पात्र किसानो को 6000 रुपये दे रही है |
- हर चार महीने के अन्तराल में आपके खाते में 2- 2 हज़ार रूपए की राशि सरकार द्वारा जमा की जाएगी |
PM किसान स्कीम:
- PM किसान भारत सरकार से 100% वित पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेंत्र की योजना है जो किसान के लिए बोहोत जरुरी है |
- यह स्कीम सुचारू रूप से 01-12-2018 से लगातार कार्य कर रही है |
- इस योजना के तहत छोटे और सीमान्त किसान परिवारों को 6 हेक्टेयर प्रति वर्ष की आय सहायता |
- 2 हेक्टेयर तक की सयुक्त भूमि और स्वामित्य वाले छोटे और सीमान्त किसान के किसानो को प्रदान की जायेगी |
- इस योजना के लिए आपके परिवार में पत्नी ,और नाबालिक बच्चे हो |
- राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस योजना के लिए उन किसान भाइयो की पहचान करेगा जो इस योजना के दिशा निर्देश के अनुसार पात्र किसान है |
- योजना का लाभ (फण्ड ) लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दिया जाएगा |
- 01-12-2018 से लेकर31-03-2019 की पहली क़िस्त द्वतीय वर्ष (साल ) में ही प्रदान की जानी है |
- इस योजना के लिए कई साड़ी श्रेणि बनाई गई है |
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए किस श्रेणि के लोग लाभार्ती नहीं होंगे
- वह सभी जो संस्थागत भुमिधारक है वो लोग |
- संवेधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक व्यक्ति |
- वह व्यक्ति जो पूर्व और वर्तमान मंत्रियो और राज्य और लोक सभा और राज्य सभा के पूर्व वर्तमान सदस्य , राज्य विधानसभाओ , राज्य विधानसभाओ परिषदों ,और नगर निगमों के सदस्य के पूर्व और वर्तमान महापोर और जिला पंचायतो के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष न हो |
- केंद्रीय सरकार ,राज्य सरकार के मंत्रालयों और उनके विभागों और उनकी इकईयो फील्ड के सभी सेवारत या सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारी और केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रम संसथान और सरकार क्र अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी |
- मल्टीटास्किंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणि के कर्मचारी छोड़कर|
- वह रिटायर्ड व्यक्ति जिसकी पेंशन 10000 से अधिक है मल्टीटास्किंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणि के कर्मचारी छोड़कर|
- आखिरी अंतिम वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति |
- वह व्यक्ति जो पेशेवर से डॉक्टर ,इंजिनियर ,वकील ,आर्किटेक्ट ,चार्टेड अकाउंटेंट है या वो अभ्याश कर रहे है |
PM KISAN YOJNA REGISTRATION (पंजीयन )
- इस योजना के लिए किसान भाई अपना पंजीयन इस लिंक के सहायत से कर सकते है https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx
- इस लिंक पर जाकर आप अपना आधार नंबर और नीचे captcha बॉक्स में captcha फिल करना पड़ेगा और कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा और आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा आप अपनी जानकारी फिल करके फॉर्म भर सकते हो |
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna आधार फेलियर (Failure) को एडिट करे
- आप अपने आधार फेलियर को एडिट कर सकते है इस लिंक की मदद से आसानी से https://pmkisan.gov.in/UpdateAadharNoByFarmer.aspx
- इस लिंक पर जाकर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और और नीचे captcha text को दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके आधार कार्ड नंबर के अनुसार आपके फॉर्म की जानकारी खुल जायेगी जिसको आप एडिट कर सकते हो |
KCC फॉर्म को डाउनलोड करे
- KCC को आप डाउनलोड करे
- डाउनलोड करने के बाद आप इस फॉर्म को प्रिंट कर सकते हो |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में संसोधन करे (Update)
- pm kisan samman nidhi yojna किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते समय अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तब आप उसको आसानी से ठीक कर सकते हो इस लिंक की मदद से https://pmkisan.gov.in/SearchSelfRegisterfarmerDetails.aspx
- इस लिंक पर जाकर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और नीचे दिया गया captcha कोड को इंटर करना और आपका फॉर्म खुल जाएग ओर आप अपनी कोई भी जानकारी में बदलाव कर सकते हो |
रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जाच करे
- रजिस्ट्रेशन की स्थिति को चेक करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx
- इस लिंक पर जाकर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और नीचे दिया गया captcha कोड को इंटर करना और आपका फॉर्म खुल जाएग ओर आप अपनी कोई भी जानकारी में बदलाव कर सकते हो|
- आप PM KISAN APP को डाउनलोड कर सकते है अपने मोबाइल में https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna लाभार्थी की लिस्ट देखे
- https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx इस लिंक के माध्यम से आप लाभार्थी की लिस्ट देख सकते है |
- आप अपने राज्य को चुने और उसके बाद जिले को चुने और फिर आपको अपना तहसील चुनना है और उसके बाद अपना ग्राम चुनना है और गेट रिपोर्ट बटन पर क्लिक करना है आपको लिस्ट दिख जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हो |
PM KISAN हेल्पलाइन नंबर
निष्कर्ष : pm kisan samman nidhi yojna की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे हम इस योजना का लाभ ले सकते है और कोन -कोन इस योजना का लाभ ले सकता है इन सभी topic के बारे में हमने चर्चा किया हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी जय जवान जय किसान धन्यवाद |
बहुत अच्छी जानकारी लिखीं हैं सर आपने इससे सभी किसान भाइयों को जानकारी भी मिलेंगी और बो इस योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं
धन्यवाद