
Mirzapur Season 2 नमस्ते दोस्तों ! Amazon Prime Original की Web series Mirazapur season 2 का इंतज़ार सभी लोग कर रहे हैं | कोरोना की महामारी के कारण इसकी release date कई बार आगे बढ़ी है| लेकिन अब यह confirm हो चुका है कि season 2 को 23 अक्टूबर 2020 को release किया जायेगा |
6 अक्टूबर 2020 को इसका official trailer भी release कर दिया गया है | पिछले season के last episode के बाद सभी का यही सवाल था कि अब गुड्डू भैया उर्फ़ अली फज़ल अपने भाई और बीवी की मौत का बदला कैसे लेंगे? India में Mirzapur के पहले season को बहुत पसंद किया गया था |

Table of Contents
Mirzapur Season 2 : Trailer Breakdown
6 Oct. 2020 को Release हुए Mirzapur season 2 के Trailer से ऐसा लग रहा है कि नए season में कई सारे नए करैक्टर भी आये है | कालीन भैया(पंकज त्रिपाठी) का राज पाने के लिए मिर्ज़ापुर में कई नए उत्तराधिकारी तैयार हो रहे है |
नए उत्तराधिकारियों में कालीन भैया के इकलोते बेटे मुन्ना भैया(दिव्येंन्दु), गुड्डू भैया (अली फज़ल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) जैसे कई ही कई नए किरदारों भी है| Mirzapur के नए trailer में आपको मुन्ना भैया की गाड़ी के नंबर प्लेट से यह दिख जायेगा की उनका मुख्य लक्ष्य मिर्ज़ापुर का शासन है|
दूसरी तरफ गुड्डू भैया जो अभी बैसाखी से सहारे चलते नज़र आ रहे है, अपनी पूरी कोशिश कर आ रहे है कालीन भैया और मुन्ना भैया से बदला लेने के लिए | ट्रेलर में बहुत ही पावरफुल डायलॉग्स सुनने को मिल रहे है | वहीँ गुड्डू भैया की साली और छोटी बहन भी गुड्डू भैया से बन्दूक चलाने की ट्रेनिंग लेते हुए दिखेंगी |
एक scene में गोलू मिर्ज़ापुर पर राज करने के बारे में कहती हुई भी दिखती है | मुन्ना भैया के सबसे ईमानदार और करीबी दोस्त कम्पाउण्डर की मौत के बाद ट्रेलर में उनके नए दोस्त भी दिख रहे है | मिर्ज़ापुर की राजनीति का खेल भी नए चेहरों के साथ बढ़ता हुआ दिख रहा है |
Mirzapur Season 2 : New Character

गुड्डू भैया और बबलू के द्वारा मारे गए रति शंकर शुक्ला के बेटे शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) और बीवी का किरदार में मेघना मालिक दिख रही है जो मुन्ना भैया के साथ मिलकर गुड्डू से बदला लेना चाहता है और मिर्ज़ापुर में राज भी करना चाहता है |
Mirzapur season 2 में एक और नए बिहार के सबसे पावरफुल इंसान दददा त्यागी (एम. एम. फारुकी ) को लाया गया है जो ट्रेलर में देखने से बहुत ही ताकतवर किरदार लग रहे है | दुसरे सीजन में एक नए पॉलिटिकल लीडर को भी लाया गया है जिसकी मदद कालीन भैया को करते आप देख पाएंगे |मिर्ज़ापुर सीरीज में Gully Boy के एक्टर विजय वर्मा भी शिरकत कर रहे है |
Mirzapur Season 1 की लीड एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर के किरदार की मौत के बाद लीड एक्ट्रेस का किरदार ईशा तलवार निहा रही है | उनके किरदार का नाम अभी तक नहीं पता चला है लेकिन जल्द ही यह भी पता चल जायेगा|
Mirzapur Season : Precap
मिर्ज़ापुर उत्तरप्रदेश का एक जिला है जहाँ पर अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भैया मिर्ज़ापुर के राजा है | कालीन भैया ड्रग्स, बंदूकों, मर्डर जैसे काम के लिए कालीन बेचने का काम को इस्तेमाल करते है | उनके बेटे फूलचंद उर्फ़ मुन्ना भैया उनका सारा काम काज सँभालते है लेकिन उन्हें मिर्ज़ापुर का राजा बनना है | मुन्ना भैया नशे में एक दुल्हे का मर्डर कर देते है और इसका केस एक वकील के पास जाता है | मुन्ना भैया जब वकील से केस वापस लेने के लिए वकील के घर पहुँचते है और वकील की बेटी से बदतमीजी कर देते है |
गुड्डू पंडित और बबलू दो भाई है जो उसी वकील के बेटे है, मुन्ना भैया को पीटकर वहां से भगा देते है | इस कारण से दोनों को कालीन भैया के पास लाया जाता है और वहां सजा के जगह पर उन्हें वहां काम करने को कहा जाता है| बबलू जो दिमाग से काफी तेज है, कालीन भैया के व्यापार को बढाने में कालीन भैया की मदद करता है | जिससे मुन्ना भैया को बहुत बुरा लगता है |
मुन्ना भैया का सबसे करीबी दोस्त कम्पाउण्डर कालीन भैया को मारने की साजिश करता है लेकिन नाकामयाब हो जाता है| इसी बीच कालीन भैया का पुराना दुश्मन रति शंकर शुक्ला गुड्डू और बबलु को अपने साथ मिलाने की कोशिश करता है और बात बिगड़ जाने पर गुड्डू के हाथों उसका मर्डर हो जाता है | गुड्डू की शादी उसी लड़की से हो जाती है जिससे मुन्ना प्यार करता है |
अपनी अपमान और अपने पद का अस्तित्व ख़त्म होते देख वह एक साजिश करता है जिसका आरोप गुड्डू पर लगा देता है | इधर कालीन भैया को जिले का नया एस. पी. मुसीबतें देने लगता है | अपने राज को बनाये रखने के लिए कालीन भैया मुन्ना को गुड्डू और बबलू को मारने के भेज देते है | मुन्ना लाला की बेटी की शादी में बबलू और स्वीटी को मर देता है | भगदड़ के कारण गुड्डू, गोलू(गुड्डू की शाली) और उसकी बहन वहां से भाग जाते है |
Laxmi Bomb Akshay Kumar Ki Aane Wali Latest Film
mirzapur season 2 आगे की कहानी जानने के लिए आपको 23 अक्टूबर 2020 का इंतज़ार करना होगा | तो जिन्होंने अभी तक Mirzapur का पहला season नहीं देखा, वो जरुर देखे और जिन्होंने देखा है वो बस कुछ दिनों का इंतजार करें | अगर आपको इस post पर कोई भी कमी लगी हो या आपको post अच्छा लगा हो तो हमें comment box में जरुर comment करें |
Disclaimer
भारतीय कानून के तहत किसी Original Content की piracy करना दंडनीय अपराध है | Techgyan.co इस प्रकार की piracy का पूर्ण विरोध करता है | यहाँ पर दर्शाये गए content केवल गैर-क़ानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान करने के लिए है| इसका उद्धेश्य किसी भी प्रकार से piracy और अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए बिल्कुल नहीं है | कृपया ऐसी websites से दूर रहें और फिल्म download करने का सही रास्ता चुने |
~~~ THANK YOU ~~~
[…] जानिये मिर्ज़ापुर 2 Movie के बारे में […]