Google Kya Hai In Hindi
हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारी एक और न्यू पोस्ट जिसमे हम बात करने जा रहे है Google Kya Hai In Hindi के बारे में की गूगल क्या है और यह कैसे काम करता है आपनी रोजमर्रा दैनिक जीवन में हर दिन हम किसी भी जानकारी को ऑनलाइन खोजने के लिए किसी न किसी ब्राउज़र की मदद लेते है जैसे की Google Chrome , Firefox , Internet Explorer ,Safari और भी कई सारे ब्राउज़र है जिनकी मदद से आप इन्टरनेट को चलाते है
अपने मोबाइल या लैपटॉप या computer में अब हम बात करेंगे की केवल ब्राउज़र की मदद से हम इन्टरनेट को नहीं चला सकते इन्टरनेट को चलाने के लिए किसी -ना -किसी सर्च इंजन की जरुरत पड़ती है और ये सर्च इंजन क्या है आज हम इस पोस्ट की मदद से जानेंगे बने रहिये दोस्तों हमारी इस पोस्ट के अंत तक आपको बनाते वाले है पूरी जानकारी
गूगल क्या है (Google Kya Hai In Hindi)
गूगल का फुल फॉर्म क्या है (Google Kya Hai In Hindi)
गूगल सर्च इंजन कैसे कार्य करता है
- गूगल सर्च इंजन यूजर की Query (सवाल ) के अनुसार कार्य करता है अगर आपने Google.com Search Box में किसी भी प्रकार की Query की जैसे की हिंदी गाने और हिंदी मूवी अब सर्च इंजन आपके ये सवाल को अपने server की मदद से प्रोसेस करेगा और अपने Data-Center के डेटाबेस में जाकर सर्च करेगा आपके सवाल का जवाब और आपको गूगल सर्च रिजल्ट में दिखने लगेगा जितना भी रिकॉर्ड आपके सवाल से मैच होगा वो सब रिजल्ट आपको आपके सर्च रिजल्ट में दिखने लगेगा |
-
- अगर में गूगल सर्च इंजन में https://www.techgyan.co/ इस यूआरएल के सर्च करता हु | तब गूगल सर्च इंजन इस यूआरएल का डाटा (Fetch) करने के लिए https इसका मतलब Hyper Text Transfer Protocol के साथ World Wide web का उपयोग करता है कम्युनिकेशन के लिए World Wide web एक प्रकार का नेटवर्क है | Https एक कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है जोकि हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट के लिए |
सर्च इंजन आपको क्या क्या सुविधा देता है [Google Kya Hai in hindi]
- सर्च इंजन की मदद से आप वर्ल्ड की किसी भी जानकारी को खोज सकते हो यहाँ पर किसी भी प्रकार का प्रतिबन्ध नहीं है जानकारी को खोजने के लिए |
- आप सर्च इंजन की मदद से ऑनलाइन कंटेंट को डाउनलोड कर सकते है और अपना कंटेंट जैसे की ऑडियो , video , फाइल्स और फोल्डर को किसी को भी शेयर कर सकते हो किसी भी समय पर यह सब इन्टरनेट की मदद से होगा आपके computer ,मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्ट होना जरुरी है |
- आपकी सर्च इंजन एक्टिविटी को गूगल रिकॉर्ड करता है | Security Reasions के लिए आप ऑनलाइन किसी प्रकार की गलत जानकारी को शेयर नहीं कर सकते अगर आप ऐसा करते है तब आपके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है |
- आप किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन को एक्सेस कर सकते है पर ऑनलाइन आप किसी भी इनफार्मेशन को हैकिंग जैस आयाम देने की कोशिश करोगे तब ये सर्च इंजन और इन्टरनेट के लिए इलीगल कार्य होगा |
ब्राउज़र की क्या भूमिका है (Browsers)
- Google Chrome
- Firefox
- Safari
- Opera
- UC Browser
- Chromium
- Internet Explorer
- Edge-latest Browser
निष्कर्ष : Google Kya Hai In Hindi आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना और यह कैसे कार्य करता करता है | हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी हमने इस पोस्ट में ब्राउज़र के बारे में भी बताया है | आप हमारी यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करे धन्यवाद |