
Crusader Kings III
नमस्ते दोस्तों , आज हम बात करेंगे एक नए PC game के बारे में जो(crusader kings iii review) 1 सितंबर 2020 को रिलीज़ किया गया था | अगर आप को रणनीति और राजनीति जैसे games पसंद हो तो यह game आप को बहुत ही पसंद आएगा | यह game Paradox Interactive game designing company के द्वारा बनाया गया है| यह game आपको कई सारे किरदारों को निभाने का अवसर देगा |इस game को आप Iceland से India तक के किसी भी continent को चुन सकेंगे|

TITLE : Crusader Kings III
GENRE: RPG,Simulation,Strategy
DEVLOPER: Paradox Devlopment Studio
PUBLISHER: Paradox Interactive
FRANCHISE: Crusader Kings
RELEASE DATE: 1 Sep. 2020
Crusader Kings III, 2004 में Paradox Company द्वारा लाये गए game का तीसरा भाग है| इस game का इंतज़ार पूरी दुनिया में इस game को पसंद करने वाले कर रहे थे| इस game को दुनिया के players द्वारा बहुत पसंद किया गया है | इस game को strategy game की category का अभी तक में बनाया गया सबसे ज्यादा popular game माना जाता है| इस game में बहुत सारी strategy की ज़रूरत होती है जिससे players अपने किरदार को और ज्यादा मजबूत बना सकें| इस game को कई सारे gaming awards मिल चुके है | इस game के रिवार्ड्स है :
IGN – 10/10, PC GAMES N – 9/10, VG247- 5/5, PCGAMER – 94/100, SHAKNEWS-9/10, THE SIXTH AXIS- 9/10, GAMESPEW-10/10
इस game को अपने PC में खेलने के लिए आपके PC की minimum system requirement कुछ इस तरह है :
Windows PC के लिए (crusader kings iii review):
- OS: Windows 1 64-bit / Windows 10 64-bit
- Processer: Intel Core i3-2120 / AMD FX 6350
- Memory: 6 GB RAM
- Graphics: Nvidia GeForce GTX 460(1 GB) / AMD Radeon HD 7870 (2 GB) / Intel Iris plus G7 / AMD Radeon Vega 11
- Storage : 8 GB
Recommended :
- OS: Windows 10 Home 64-bit
- Processer: Intel Core i5-4670K / AMD Ryzen 5 2400G
- Memory: 8 GB RAM
- Graphics: Nvidia GeForce GTX 1650 (4 GB) / AMD Radeon R9 390X (8 GB)
- Storage : 8 GB available space
Mac OS X :
- OS: Mojave(MAC OS X 14)
- Processer: Intel Core i7-7820HQ
- Memory: 12 GB RAM
- Graphics: AMD Radeon PRO 560 (4 GB)
- Storage : 8 GB available space
Recommended :
- OS: Mojave(MAC OS X 14)
- Processer: Intel Core i5-7600K
- Memory: 16 GB RAM
- Graphics: AMD Radeon PRO 580 (8 GB)
- Storage : 8 GB available space
इस game की लोकप्रियता को देखते हुए इसका इंतज़ार काफी strategy genre lover’s को होगा| आप इस game में अपने राज्य को और अपनी लोकप्रियता को legacy में बना सकते हैं|
CHARACTERS:
- इस game में आप अपने उत्तराधिकरी को खुद तैयार कर सकते है या फिर उसके लिए gaurdians को रख सकते है| उसका अच्छा या बुरा राजा बनना आप के लिए अच्छा या फिर बुरा हो सकता है |
- इस game में Knights, peasant revolts, pilgrimages, viking raiders जैसा experience पाएंगे| साथ ही Middle Ages का भी अनुभव करेंगे|
- आपको अपने character को मजबूत और बेह्तर बनाने के लिए game में आपको guide मिलेगा जो आपके कामों को बताएगा जिससे आपको कोई दिक्कत न हो|
- खतरनाक characters आपकी reputation को भी खराब कर सकते है|
WARFARE:
- आप इसमें men at arms units को और knights को अपनी army और kingdom को मजबूत बनाने के लिए recruit कर सकेंगे|
- नयी technology के उपर research करके अपने राजकोष और अपनी army को मजबूत बना सकेंगे|
- आप दूसरे राज्यों को हराकर और prisoners को पकड़कर आप अपने जरुरत को पूरा कर सकते हो|
INTRIGUE:
- यह feature आपको आपकी dynasty और rule में आपके खिलाफ किसी भी तरह के plot या साजिश को spymaster की मदद से पता लगाने में मदद करेगा|
- आप इस feature से आपकी schemes और किसी भी प्रकार के murder को करवा सकते है जो आपके या आपके power के बीच आता है|
- आप दूसरे characters को अपने लिए या अपने political power के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे |
- आप blackmailing करके जानकारी निकाल सकते है अगर आपके plans को थोड़ी extra मदद चाहिए हो|
Crusader Kings III (crusader kings iii review)अब आपको stream पर और कई अलग sites में मिल सकता है| मै आपको यही कहना चाहता हूँ कि इस game को एक बार जरुर खेलें|
* धन्यवाद *