Breadcrumbs Meaning In Hindi ? Website SEO में क्यों जरुरी है
हेल्लो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग Techgyan.Co पे आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट लेके आये है (breadcrumbs meaning in hindi ) जिसका टाइटल है Breadcrumbs क्या है? और ये एक ब्लॉगर के लिए क्यों जरुरी है / तो आइये जानते है Breadcrumbs के बारे में विस्तार से /

दोस्तों जब भी हम ब्लॉग बनाते है तो हमारी ये ख्वाहिश जरुर होती है की हमारा ब्लॉग google रैंक में जल्द से जल्द आये, पर इसके लिए हमे SEO की संपूर्ण जानकारी होना जरुरी है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग को रैंकिंग में ला सके / तो आज हम उसी SEO की एक पार्ट Breadcrumbs के बारे में जानेंगे, की ये क्यों जरुरी है किसी भी website या ब्लॉग के लिए /
What are Breadcrumbs in Hindi
” Breadcrumbs एक छोटा सा Text Path होता है जिसको आप किसी भी website के टॉप में देख सकते है URL की जगह पे / Breadcrumbs विजिटर को ये बताता है की वो इस समय इस website या ब्लॉग के किस पेज या केटेगरी पे है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण होता है किसी भी visitors के लिए ”
Google Breadcrumbs आपके ब्लॉग के रैंकिंग को बढ़ाने लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फैक्टर निभाता है / अगर आप Breadcrumbs का इस्तेमाल करते है तो ये न सिर्फ आपके visitors को आपके ब्लॉग तक पहुचने में मदत करता है बल्कि search engine को भी आपके ब्लॉग के बारे में बताता है की आपके ब्लॉग का स्ट्रक्चर कैसा है /
Breadcrumbs को ब्लॉग में इस्तेमाल करने के फायदे
1. Breadcrumbs वेबसाइट Navigation को आसान बनता है |
जैसा की हमने इस आर्टिक्ल के शुरू में भी जाना था की Breadcrumbs के इस्तेमाल से किस तरह वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को आसानी होती है | Breadcrumbs ये विकल्प देता है की आपके विजिटर वे ये जान सके की वे इस समय कोनसे वेबपेज को देख रहे है |
इतना ही नहीं, किसी एक वेबपेज से दूसरे में जाने या किसी और केटेगरी में विजिट करने का Breadcrumbs क इस्तेमाल से आसान बन जाता है |
2. Breadcrumbs इस्तेमाल करने से User Interface अच्छा लगता है |
Categories के इलावा, product page और review pages को भी Breadcrumbs के जरिये इस्तेमाल में लाना आसान है | website की UI को Breadcrumbs के इस्तेमाल से बिलकुल भी सरल किया जा सकता है |
कई वेबसाइट डिज़ाइनर आपको ये बताएंगे की Breadcrumbs वेबसाइट की UI को खराब करता है | और ये एक mismatch विकल्प है | पर आप घबराये नहीं, आप इसका इस्तेमाल अभी वेबसाइट में ज़रूर करें |
Breadcrumbs को wordpress में उसे करना बिलकुल आसान है | अप्पको बीएस Yoast Plugin इनस्टॉल करना है | इस plugin में एक अपना 1 क्लिक में इस फीचर को वेबसाइट में डाल सकते है |
यदि आप blogger (ब्लागस्पाट) का इस्तेमाल करते है अपने blogging करियर में तो आप को कोई plugin नहीं मिलता | आपको Breadcrumbs का ऑप्शन डिफ़ॉल्ट नहीं मिलता | इसके लिए आपको वो वेबसाइट टेम्पलेट blogger में इनस्टॉल करना चाहिए जो Breadcrumbs enabled हो |
3. Breadcrumbs वेबसाइट का bounce rate कम करता है | (breadcrumbs meaning in hindi )
Breadcrumbs को वेबसाइट में इस्तेमाल करने से आपका bounce rate भी कम होता है | पर सबसे पहले ये जान लेते है की Bounce rate होता क्या है ?
Bounce Rate को समझने के लिए में एक उदाहरण देता हूँ | मान लीजिये आपके वेबसाइट पर कोई विजिटर गूगल सर्च इंजन से सर्च रिजल्ट ढूंढता हुआ आता है | आपके पोस्ट में उसे वो जानकारी नहीं मिलती जो वह ढूंढ रहा है | तो वह विजिटर बैक जाता है और वापिस से सर्च रिजल्ट में जाकर किसी और वेबसाइट पर चला जाता है |
इस तरह कम समय में वेबसाइट से विजिटर के चले जाने को Bounce rate में गिनते है | ये जितना कम होता है , वेबसाइट की रैंकिंग उतनी ही अच्छी होती है |
कम Bounce rate इस ओर भी इशारा करती है की आपकी वेबसाइट पर विजिटर ज़्यादा समय बिता रहे है | Breadcrumbs विजिटर को एक अच्छा विकल्प देता है की वह आपके वेबसाइट के और पेज और पोस्ट को भी देखे | और bounce rate कम हो |
4. Google,bing जैसे search engine Breadcrumbs को पसंद करते है |
-
तो देखा आपने breadcrumbs meaning in hindi में वेबसाइट और ब्लॉग में इस्तेमाल करने से सर्च इंजिन्स को कितना फ़ायदा है | इन सभी सहूलियत की वजह से ही Google, Bing और अन्य सर्च इंजन Breadcrumbs को पसंद करते है |
Breadcrumbs को सर्च इंजन सीधा ही अपने bot से index कर लेता है | और अपने सर्च रिजल्ट में दिखता भी है | ख़ास कर स्मार्टफोन से जो सर्च किये जाते है |
तो देखा आपने एक छोटे से breadcrumbs को इस्तेमाल करना गूगल में रैंकिंग के लिए कितना बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है | इसे अपनी वेबसाइट में उसे करने के लिए भी आपको ज़्यादा मेहनत नहीं करनी होगी |