हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका TechGyan.Co में, आज हम आपके लिए एक स्पेशल टॉपिक लेके आए है जिसका टॉपिक है की भारत में 5G स्मार्ट फ़ोन कब लांच होगा | आज कल सब इसी की चर्चा कर रहे है की 5G स्मार्ट फ़ोन कब लांच होगा और उनमे क्या-क्या खुबिया होगी जो users को attract कर सके | तो आइये दोस्तों इस पोस्ट के माध्येम से मैं आपको इन सब की जानकारी डिटेल में बताता हु |
दुनिया में जहा 5G स्मार्ट फ़ोन लांच करने की तैयारी कर रही है | वही इंडिया में अभी भी आधी से ज्यादा आबादी 2G और 3G फ़ोन ही यूज़ करती है | और जहा 4G का network है वहा कनेक्टिविटी की दिक्कत है | जबकि भारत में 4G network होने के बाद भी आधे से ज्यादा लोग Slow इन्टरनेट स्पीड से परेसान रहते है |
Bharat Me Kab Tak Aayega 5G SmartPhone Aur Iska Price Kya Hoga
भारत में अगले कुछ सालो में 4G SmartPhone सभी के लिए उपलब्ध हो जायेगा | Gadget एक्सपर्ट का मानना है की 4G को भारत में आने में कम से कम 2–3 साल जरुर लग जायेगा |
आप लोगों ने इससे रिलेटेड बहुत से आर्टिकल भी पढ़े होंगे जिसमे लिखा था की भारत में 5G टेक्नोलॉजी 2–3 साल में आजायेगी | एसा इस लिए भी कहा जा रहा है qki बहुत सी इंडियन कंपनी इस्पे बड़ी तेजी से काम कर रही है , की भारत में जल्द से जल्द 5G SmartPhone आ जाये |
भारत में इंडिया में रिलायंस जिओ ने अपनी 5G सर्विस की डेमो प्रस्तुत किया है , कंपनी का कहना है की वो अपनी 5G सर्विसेज का डेमो IIT Delhi और अपने नवी मुंबई में इस्थित रिलायंस कारपोरेशन पार्क में भी इसका डेमो प्रस्तुत करेगी | दुनिया भर की कंपनी इस्पे काम कर रही है उम्मीद है अगले साल तक कुछ कंपनी बाज़ार में smartphone को लांच भी कर दे |
इस एरिया में साउथ कोरिया और चाइना 5G को लांच करने की Race में सबसे आगे है | इन कंपनीवो का दावा है की ये अगले साल तक 5G smartphone लांच कर देंगी | बस दिक्कत ये है की भारत में 4G network भी अच्छे से काम नहीं करता है इस्पे 5G लांच करने से कंपनी पीछे हट जाती है |
iOS kya hai poori jankari hindi me
5G SmartPhone Ki Khubiya
बात करे 5G smartphone की तो जाहिर सी बात है खुबिया तो इसमें बहुत होंगी पर क्या आपको ये पता है ये smartphone आपके बॉडी का भी अच्छे से ख्याल रखेगा |
इसमें Downloading स्पीड भी अच्छी खासी होगी लगभग 1GB per second जो की आज की स्पीड से लगभग 10 गुना से भी ज्यादा, इसमें आपको मूवी देखना और भी आसान होगा | इस smartphone से virtual reality technic को बहुत ही ज्यादा बढ़ावा मिलेगा | जिससे फिल्म मकर भी अपनी मूवीज को ऑनलाइन रिलीज़ करने लगेंगे जिससे उनका खर्चा भी कम होगा |
5G SmartPhone से technic बदलेंगी तो आपकी डेली लाइफ में भी बहुत से बदलाओ आयेंगे इससे आपका समय बचेगा और आप ज्यादा तरक्की कर पाएंगे |
निष्कर्ष,
5G Smartphone आने के बाद आपके बहुत से काम आसानी से होंगे पर उसके लिए आपको ये device आपको करीदना होगा जो की थोडा महंगा हो सकता है | जैसे जब 4G आया था तो हम लोगो ने LTE device लिया था | इस device के आने से आपकी Digital life पूरी तरह से बदल जाएगी | तो दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करिएगा धन्यवाद् |