बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
beti bachao beti padhao हमारा मंत्र और हमारा उद्देश्य हमेशा यही होना चाहिए: ‘बेटा बेटी एक समान’
हमें हमेशा हमारी बेटियों पर बेटो की तरह गर्व होना चाहिए सरकार हमेशा बेटियों के लिए तरह तरह की योजनाये ला रही है जैसे की उनके शिक्षा के लिए स्कालरशिप स्कीम और उनको नौकरी के लिए कई सारे क्षेत्र है जहा पर आज भी लडकिया काम कर रही है जैसे एयरफ़ोर्स , इंडियन आर्मी,और नौसेना जैसे जगह पर अपने देश के लिए सेवा दे रही है हमारी बेटिया |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सुरुआत कब हुई
- इस योजना की सुरुआत हमारे माननीय प्रधानमत्री जी ने गोद लिए गाँव जयपुर के नागरिको से बेटी बचाओ बेटी पढाओ की सुरुआत प्रधानमत्री जी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत नामक स्थान हरियाणा में की थी | इस योजना का उद्देश्य हमारे देश में पूरे जीवन काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है |
- और हमारे देश में महिलायों से जुड़े मुद्दे का समाधान होता है यह योजना हमारे देश के तीन मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही है यह मंत्रालय महिला एवें बाल विकास मंत्रालय , मानव संसाधन मंत्रालय , और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय
- इस योजना के द्वारा विभिन्न क्षेत्र से संवंधित कार्य करना | बुनियादी स्टार पर लोगो को प्रशिक्षण देकर उनको बेटियों के प्रति जागरूक करना ,तथा सामुदायिक स्तर पर उनकी सोच को बदलने पर जोर दिया जा रहा है और यह एक अच्छी पहल है |
- इस योजना के लिए 100 जिलो को चुना गया है सरकार के द्वारा जहा पर (शिशु लिंग अनुपात कम है ) इस क्षेत्र में सरकार को ज्यादा ध्यान देना है |
- NDA सरकार कन्या और शिशु के प्रति अपने समज के नजरिये में परिवर्तन तथा बदलाव लाने का पूरा प्रयास कर रही है | माननीय प्रधानमत्री जी ने अपनी मन की बात में हरियाणा के बीबीपुर के एक सरपच की प्रशंशा की जिसने सेल्फी विथ डॉटर (बेटी ) की सुरुआत की |
- हमारे प्रधानमत्री जी ने लोगो से आग्रह किया की वह बेटियों के साथ सेल्फी भेजने का अनुरोध भी किया |हमारे भारत देश में कई सारे लोगी ने सेल्फी With Daughter के तहत सेल्फी लेकर प्रधानमत्री जी को भेजी जिससे उनका आत्मबल भी बड़ा |
- बेटी पढाओ अभियान की सुरुआत के बाद सभी राज्यों में इसका कार्य अच्छी तरह से चल रहा है जिला स्तर पर कर्मचारियों और उनकी क्षमतायो को बढ़ने के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे लोगो को रोजगार भी मिल रहा है |
- प्रशिक्षण के लिए सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालयों को सामिल किया गया है |
- Beti Bacho beti Padho Yojna की वेबसाइट भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट आपको सरकार की इस योजना पूरी जानकारी से मिल जाएगी
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दिशा निर्देश को डाउनलोड करे
सतर्क हो जाइए क्युकी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर चली जा रही फर्जी योजनाये के खिलाफ
- भारत सरकार ने बताया है कई सारी फर्जी websites जो आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम से ऑनलाइन फॉर्म भरने का बोल रही है आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है और वह सब फर्जी वेबसाइट आपको नगद प्रोत्साहन की भी बात कर रही है पर आपको कोई भी ऑनलाइन ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपना फॉर्म नहीं भरना है |