Affiliate Marketing Or Google Adsense Dono Me Kya Best Hai
affiliate marketing or google adsence हेल्लो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechGyan.Co में आज हम जिस टॉपिक पर बात करने वाले है उसका नाम है Affiliate marketing Or Google Adsense dono में से बेहतर कोन है / बहुत से नए ब्लॉगर के मन में ये बात चलती रहती है की Google Adsense अच्छा है या Affiliate Marketing अच्छा है पैसा कमाने के लिए , वैसे दोनों ही तरीके अच्छे है पैसे कमाने के लिए बहुत से Blogger, Youtuber इन का इस्तेमाल कर के अच्छा खासा पैसा कम रहे है /
तो चलिए दोस्तों जानते है की Google Adsense ya Affiliate marketing दोनों में से अच्छा कोन है / कोनसा प्रोग्राम ज्यादा पेमेंट करता है / हलाकि आज भी बहुत से लोग येही समझते है की ऑनलाइन earning एसा कुछ होता ही नहीं है ये सब फ्रॉड होता है हमें इन सबसे बचना चाहिए /
Google Adsense Aur Affiliate Marketing Ki Baare Me
जब भी कोई ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करता है तो सबसे पहले अगर वो monitize word सुनता है तो उसके मन में Adsense का ही ख्याल आता है / जबकि एअर्निंग के लिए और भी कई आप्शन है / आज मैं इस पोस्ट के माध्येम से आपको Adsense और Affiliate दोनों के Advantage और Disadvantage के बारे में बताऊंगा /
Google Adsense Vistar Se
Adsense एक Advertising प्रोग्राम है जिसको Google ने बनाया है, Adsense की मदद से आप अपनी साईट पे Ads दिखा सकते है जो की Text, Image, एंड विडियो के रूप में आपके साईट पे दिखाया जाता है / अगर आप अपनी साईट से ऑनलाइन एअर्निंग करना चाहते है तो google adsense बहुत ही फेमस है / इसके लिए आपको एक Adsense अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर आपको अपनी साईट को उसमे ऐड करना होगा और adsense से अप्रूवल मिलते ही आपकी साईट पे ads स्टार्ट हो जायेंगे /
आप की साईट अप्प्रोवे होते ही आप अपनी साईट पे sidebar widget, layout, header area, और footer area में ad दिखा के एअर्निंग कर सकते है / पर आपको adsense policy को फॉलो करनी होगी /
Google Adsense Ke Faide
Google Adsense Ads इम्प्रैशन और Pay Per Click पे काम करता है , यानि जितना आपकी ads पे click होगा उतना आपको पैसे मिलेंगे / इसमें आपको कोई भी सामान नहीं बेचना है / बस आपके साईट पे अच्छा traffic होना चाहिए / Google adsense के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है बसरते उसके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए / एहा आपकी उसेर्स के इंटरेस्ट के हिसाब से ads दिख जाता है , जिससे आपके रीडर्स को अच्छा लगता है /
Google Adsense Ke Nukshaan
Google adsense के येही नुकशान है की आप अपनी साईट पे अपने Topic के हिसाब से ads नहीं दिखा सकते है / आप अपने ads को बदल नहीं सकते / आपको ads पे adsense policy का पालन करना होगा / और अगर आप उसका पालन नहीं करते है तो आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है / आप अपने साईट पे कोई भी दूसरा ads network का use नहीं कर सकते जिसको adsense allow न करता हो / इन सब खामिओ के बाद भी adsense सबसे best ads network है /
Affiliate Marketing Vistar Se
Affiliate Marketing वो मार्केटिंग है जिसमे आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट को अपनी साईट पे दिखाते है , और उनको जो भी खरीदता है उससे आपको कमीशन मिलता है इसी को affiliate marketing कहते है / ये कमीशन आपको वो कंपनी देती है जिसका आपने एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया हुआ है / यह कमीशन $5 से $500 तक हो सकता है / इस प्रोग्राम मै आपके साईट पे कम visitors भी हो तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है बस उनको आप पे विश्वास होना चाहिए /
Conclusion
affiliate marketing or google adsence तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये adsense और एफिलिएट का compare वाली पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी होतो आप इसको शेयर जरुर करे धन्यवाद् |